April 29, 2024

अनिश न्यूज़

बुलन्द आवाज, पक्के इरादें

ग्राम पंचायत अडोली (कठूमर) में सरपंच पद के उपचुनावों में 9 प्रत्याशियों के बीच महामुकाबला, 25 जुलाई को होगा मतदान

अलवर/ लक्ष्मणगढ़। (पत्रकार अनिल अग्रवाल)
अनिश न्यूज। 20 जुलाई 2021

अलवर जिले की कठूमर पंचायत समिति के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अडोली मे 25 जुलाई को सरपंच पद का उपचुनाव होना है जिसके लिए 20 जुलाई को चुनाव आयोग द्वारा सरपंच पद के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। दिनांक 19 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 20 जुलाई को नाम वापिस का समय पूरा होने के बाद कुल 9 उम्मीदवारो को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।

ग्राम पंचायत अड़ौली में सरपंच पद हेतु निम्न प्रत्याशि मैदान में है –
कमलेश देवी निवासी ग्राम ढण्ड चुनाव चिन्ह बल्ला, गुड्डी देवी निवासी ग्राम ढण्ड चुनाव चिन्ह आलमारी, नज्जी देवी निवासी ग्राम माणकपुर चुनाव चिन्ह गुब्बारा, मुथरी निवासी ग्राम अड़ौली चुनाव चिन्ह ब्रुश, रामपति निवासी ग्राम अड़ौली चुनाव चिन्ह रोडलाइट, रेशम देवी निवासी ग्राम माणकपुर चुनाव चिन्ह कैमरा, रेशमी निवासी ग्राम गोठड़ी माणकपुर चुनाव चिन्ह कोट, विमलेश निवासी ग्राम अड़ौली चुनाव चिन्ह गैस चुल्हा, संजीदा निवासी ग्राम माणकपुर चुनाव चिन्ह बैट्समैन चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।

(स्व. रतनी देवी – पूर्व सरपंच अड़ौली)

सरपंच रतनी देवी का 24 अगस्त 2020 को हुआ था निधन –
रतनी देवी पत्नी स्व. श्री समय सिंह मूलतः ग्राम अड़ौली की रहने वाली थी। कठूमर पंचायत समिति के अन्तर्गत आने वाली 47 ग्राम पंचायतों के चुनाव 17 जनवरी 2020 को सम्पन्न हुए थे। अड़ौली ग्राम पंचायत की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी। जिसमें 13 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था। रतनी देवी को कुल 439 मत प्राप्त हुए थे। रतनी देवी 40 मतों से विजयी घोषित हुई थी। कठूमर पंचायत समिति के अन्तर्गत सर्वाधित उम्र की सरपंच थी। सरपंच रतनी देवी का निधन 24 अगस्त 2020 को हुआ था।

आबिदा (सरपंच पद का चार्ज मिला था)

21 सितम्बर 2020 को वार्ड पंचों ने मतदान कर आबिदा को दिलवाया था सरपंच का चार्ज –
कठूमर पंचायत समिति अन्तर्गत ग्राम पंचायत अड़ौली की सरपंच रतनी देवी के 24 अगस्त 2020 को निधन हो जाने के पश्चात 21 सितम्बर 2020 को वार्ड पंचों की बैठक कठूमर के तात्कालीन विकास अधिकारी दिनेश कटारा की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक में 11 वार्ड पंचों ने भाग लिया। अड़ौली ग्राम पंचायत की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। ऐसी स्थिति में केवल वार्ड पंच महिला ही सरपंच बन सकती थी। उक्त ग्राम पंचायत में कुल 7 महिला वार्ड पंच है। दिनांक 21 सितम्बर को ग्राम पंचायत अड़ौली राजीव गांधी सेवा केन्द्र में दोपहर 11 बजे से सभी 11 वार्ड पंचों की बैठक ली गई थी। जिसमें 2 वार्ड पंच आदिबा माणकपुर व लक्ष्मी देवी अड़ौली ने सरपंच हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। गुप्त मतदान प्रणाली द्वारा मतपेटी में सभी 11 वार्ड पंचों ने अपना मतदान किया। जिसमें वार्ड पंच आबिदा के पक्ष में 6 मत प्राप्त हुए। वहीं वार्ड पंच लक्ष्मी देवी के पक्ष में 5 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार आबिदा माणकपुर गोठड़ी 1 मत से विजयी घोषित की गई। जिसके बाद तात्कालीन विकास अधिकारी दिनेश कटारा ने आबिदा को सरपंच पद का चार्ज सौंपा था।