May 15, 2024

अनिश न्यूज़

बुलन्द आवाज, पक्के इरादें

जनसेवा में किया सहयोग: लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में दूसरा दशक परियोजना व आईटीसी लिमिटेड ने गरीबों को बांटी राशन किट

लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिल कुमार अग्रवाल
अनिश न्यूज। 30 जून 2021

दूसरा दशक परियोजना लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान में आईटीसी लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से दिनांक 30 जून को क्षेत्र के गांव सपेरा बास, खेड़ली लोधा, बड़ौली, जोनाखेड़ा भय एवं जोनाखेड़ा पहाड़ में गरीब, जरूरतमंद विधवा, असहाय एवं एकल महिला परिवारों को कुल 111 राशन किटों का वितरण किया गया।

दूसरा दशक लेखाकार सुनील कुमार सैनी ने बताया कि राशन किटों के वितरण से पूर्व इन गांवों में दूसरा दशक कार्यकर्ताओं ने सरपंच, बीएलओ, वार्ड पंच, युवा मंच एवं महिला मंच के सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी के साथ चर्चा कर वहां पर रहने वाले गरीब, विधवा, असहाय विधवा महिला, शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग, अनाथ बच्चों की सूची तैयार की गई और राशन किट वितरण कार्य का नियोजन बनाया गया।

राशन किट वितरण के दौरान कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण के फायदों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान दूसरा दशक से कमलेश कुमार अवस्थी, सुनील कुमार सैनी एवं आसीन खान, वॉलंटियर राजदीपक, सरपंच प्रतिनिधी सहाबदीन, प्रधानाध्यापक सरदार मोहम्मद, राजेन्द्र प्रसाद, श्रीमती प्रेमवती, आशा सहयोगिनी गुलाब, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता, बीना, महिला मंच एवं युवा मंच से किरण, रीना, रेखा, सोमवती, नौमान, एहसान का सराहनीय सहयोग रहा।

ज्ञातव्य रहे कि दूसरा दशक परियोजना संस्था द्वारा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में समय समय पर जनहित से जुड़े सराहनीय कार्य किये जाते रहे है।