May 15, 2024

अनिश न्यूज़

बुलन्द आवाज, पक्के इरादें

एसएसबी मौजपुर के बलकर्मियों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रांगण को किया पॉलिथीन मुक्त

जयपुर / अलवर / लक्ष्मणगढ़। प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल, मौजपुर में दिनांक 6 जुलाई 2020 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर अभियान को आगे बढ़ाया गया। अभियान के केन्द्र के अन्दर परिसर एवं परिसर से बाहर के क्षेत्र की पूर्ण सफाई की गई। साथ ही अन्दर व बाहर के क्षेत्र को पूर्णतः पॉलिथीन मुक्त किया।

इस दौरान प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल, मौजपुर के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मियों द्वारा प्रांगण के अन्दर तथा बाहर सफाई अभियान में भाग लिया। इस दौरान प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा, सहायक कमांडेंट दिवेश कुमार, प्रचार विभाग के प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार मौजूद थे। एसएसबी के अधिकारियों एवं बलकर्मियों ने प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र मौजपुर व आस पास के इलाके को पॉलिथीन मुक्त किया।