May 15, 2024

अनिश न्यूज़

बुलन्द आवाज, पक्के इरादें

टॉपर छात्रा रिमझिम ने 12वीं विज्ञान में प्राप्त किए 95.80 प्रतिशत अंक, आई.ए.एस. बनना चाहती है रिमझिम

जयपुर/ अलवर/ लक्ष्मणगढ़। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 12वीं विज्ञान वर्ग केे घोषित परीक्षा परिणामों में कस्बा लक्ष्मणगढ़ स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान की छात्रा रिमझिम खारवाल निवासी लक्ष्मणगढ़ ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उपखण्ड स्तर पर परचम लहराया है। रिमझिम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व संस्थान निदेशक मोरध्वज सिंह चौधरी को दिया है।

रिमझिम लक्ष्मणगढ़ की रहने वाली है। रिमझिम नियमित रूप से प्रतिदिन 5 घंटे अध्ययन करती थी। रिमझिम फिलहाल दिल्ली यूनीवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहती है। रिमझिम भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। रिमझिम के पिताजी पिन्टू खारवाल लक्ष्मणगढ़ में व्यवसाय करते है। माताजी अनीता खारवाल ग्रहणी है। रिमझिम के एक बहन व एक भाई है। रिमझिम सबसे बड़ी है। अच्छे अंक प्राप्त करने पर परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार जनों एवं परिचितों ने रिमझिम का जोरदार स्वागत व सम्मान किया। तथा मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया।