May 15, 2024

अनिश न्यूज़

बुलन्द आवाज, पक्के इरादें

सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में राउमा विद्यालय शहदका में बलकर्मियों ने किया वृक्षारोपण

जयपुर / अलवर / लक्ष्मणगढ़। प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल, मौजपुर के बलकर्मियों ने दिनांक 15 जुलाई 2020 को वृक्षारोपण अभियान के तहत उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहदका में वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। अभियान के अन्तर्गत विद्यालय परिसर में करीब 100 पौधे लगाए गए।

इस दौरान प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल, मौजपुर के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मियों द्वारा पौधे लगाकर पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ के नारे को जीवंत बनाया। इस दौरान प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा, सहायक कमांडेंट देवेश कुमार सहित सभी बलकर्मी तथा रा.उ.मा. विद्यालय शहदका के प्रधानाचार्य शेरसिंह यादव व सभी अध्यापकगण मौजूद थे।

इससे पूर्व भी दिनांक 12 जुलाई 2020 को वृक्षारोपण अभियान के तहत उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर अभियान को शुरू किया गया था। जिसमें प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल, मौजपुर केन्द्र के अन्दर परिसर एवं परिसर से बाहर के क्षेत्र में करीब 600 पौधे लगाए गए थे।